गौंडा

Gonda : महीनों थानों के चक्कर काटता रहा पीड़ित नहीं मिला इंसाफ फिर पीड़ित के लिए संकटमोचन बने एडिशनल एसपी शिवराज

गोंडा(प्रिंस कुमार)– मामला देहात कोतवाली जनपद गोंडा से है जहां प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय रामफल निवासी ग्राम केशवजोत जनपद गोंडा का है। तथा विपक्षी प्रेम कुमार शुक्ला पुत्र दंडीका शुक्ला निवासी जानकी नगर उपरहितनपुरवा थाना नगर कोतवाली गोंडा के रहने वाले हैं पीड़ित का कहना है 1 वर्ष पूर्व अपने उक्त पैन कार्ड का फोटोस्टेट कलेक्ट्रेट कैंम्पस गोंडा में करवाया था। जिस पर पीड़ित का फोटोस्टेट पैन कार्ड घर जाते समय कहीं पर गिर गया। पीड़ित प्रदीप कुमार अज्ञानतावश कहीं पर शिकायत इस संबंध में नहीं किया, किंतु जब प्रदीप इंडियन बैंक शाखा बालपुर जिला गोंडा में आवश्यकता पड़ने पर लोन लेने कि बात जब बैंक मैनेजर से कि तब बैंक मैनेजर द्वारा प्रदीप को बताया गया कि आपके उक्त पैन कार्ड पर पहले से ही प्रेम कुमार शुक्ला नामक व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल नंबर से ऑनलाइन लोन ले रखा है जिसकी जानकारी जब प्रदीप को हुई तब वह भौचक्का रह गया और जब प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय रामफल ने जब विपक्षी प्रेम कुमार शुक्ला से दिनांक-26.11.2022 को समय करीब 11:00 बजे दोपहर में ऑनलाइन पैसे निकालने के संबंध में बात किया, जिस पर विपक्षी प्रेम कुमार शुक्ला पीड़ित प्रदीप कुमार को गंदी गंदी गालियां वा जातिसूचक गालियां देने लगा और विपक्षी प्रेम शुक्ला कुमार द्वारा पीड़ित को धमकाते हुए कहा कि जाओ जो करना हो कर लो हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। तब पीड़ित प्रदीप कुमार परेशान होकर ऑनलाइन शिकायत की जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई उसके बाद मिश्रौलिया पुलिस चौकी पर भी पुलिस वालों ने समझौता कराने की कोशिश की पीड़ित डर के मारे वहां से चला आया और अपनी पूरी बात जाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एडिशनल एसपी शिवराज को बताया वा पूरा ऑनलाइन किया हुआ हैकिंग का पूरा कागजात दिखाया जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने f.i.r. का आश्वासन देते हुए पीड़ित प्रदीप कुमार को कहा कि जो हुआ है यह क्राइम है और जो दोषी हैं उनको सजा मिलेगी।।