Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Akhilesh Byan तबादले और नमामि गंगे योजना में भ्रष्टाचार,सीबीआई से हो जांच : अखिलेश यादव

लखनऊ ( अमित श्रीवास्तव ,संवाददाता ) : अखिलेश यादव ने बयान जारी कर भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में तबादला व नई तैनाती और नमामि गंगे योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों में तबादले के नाम पर हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा सपा सदन में उठाएगी।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हर स्तर पर भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। तबादले के नाम पर कर्मचारियों व अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है। भाजपा सरकार और बीजेपी के लोग महंगाई के लिए जिम्मेदार हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों के ट्यूबवेल का बिजली बिल माफ करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया।

उन्होंने सवाल किया कि दूध, दही पर टैक्स लगा रहे तो गोबर पर क्यों नहीं? कभी-कभी बीजेपी के लोग दूसरे लोगों से सवाल करवाते हैं। उन्होंने कहा कि सैफई मेडिकल कॉलेज का निर्माण समाजवादी सरकार में हुआ, इसलिए भाजपा सरकार बजट नहीं दे रही।