अमेठी (राहुल शुक्ला,संवाददाता): अमेठी में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे सबसे पहले अपर मुख्य सचिव ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया यहां पर अस्पताल में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था देख कर अपर मुख्य सचिव ने अस्पताल प्रशासन की तारीफ की इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने मुसाफिरखाना तहसील के अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कस्थुनी का औचक निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया
निरीक्षण को लेकर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हमने अस्पताल का निरीक्षण किया है यहां पर मरीजों से बातचीत की है मरीज काफी हद तक संतुष्ट हैं अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं अच्छी हैं और इसकी उपयोगिता होनी चाहिए निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी विमलेंद्र शेखर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लोटस जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर बद्री प्रसाद सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे
