गौंडा

Gonda : बिजली विभाग की दबंगई करनैलगंज जे ई के आदेश पर काटी गई उपभोक्ताओं की लाइन

गोंडा करनैलगंज, ((जिला संवाददाता प्रिंस कुमार): मामला पावर हाउस करनैलगंज का है ग्राम मीनापुर शेखन पुरवा में बिजली कर्मी मीटर रीडिंग चेक करने आए रीडिंग चेक करके सबको बिल दिए जिस पर उपभोक्ताओं ने 2 दिन का समय मांगते हुए कहा की सोमवार तक बिजली का बिल जमा कर दूंगा लेकिन बिजली कर्मी अपनी मनमानी करते हुए व वह गाड़ी का तेल का खर्चा मांगते हुए कहा कि कुछ थोड़ा बहुत दे दो हम कनेक्शन नहीं काटेंगे और चले जाएंगे जिस पर उपभोक्ताओं ने पैसा देने से मना किया और बिजली कर्मियों से लिखित में मांगने लगे कि आप मुझे लिखित में दीजिए फिर बिजली काट दीजिए उसके बाद आए हुए बिजली कर्मी आग बबूला हो गए और सीधे जे ई को फोन कर दिया और कहा की साहब यह लोग चार-पांच ₹100 भी देने को मोहताज हैं जिस पर उपभोक्ताओं ने पैसा देने को कहा और बदले में बिजली का बिल मांगा उस पर आए हुए बिजली कर्मी बिल देने से इनकार कर दिया और जेई के आदेश पर लाइन कटवा दी जिसके वजह से उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी और जे ई के खिलाफ कब कार्रवाई होगी यह सवाल का विषय है,