लखनऊ: प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 07:00 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर पूर्वाह्न 10:00 बजे अपने निवास सिरसागंज फिरोजाबाद पहुँचेंगे। इसके उपरान्त 10:00 बजे से 01:00 बजे तक सिरसागंज शिविर कार्यालय में जनसमस्याओं की सुनवाई करके जिला प्रशासन को निस्तारण हेतु निर्देशित करेंगे। इसके पश्चात अपराह्न 03:30 बजे जिला पंचायत सभागार दबरई फिरोजाबाद में विगत् दिवसों में जनसुनवाई/बैठकों में दिये गये निर्देशों के क्रियान्वयन/अनुपालन की अद्तन स्थिति की समीक्षा करेंगे। इस मौके पर डीएम, एसएसपी तथा सीडीओ फिरोजाबाद द्वारा नामित नोडल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इसके पश्चात सायं 05:00 बजे होटल ग्रीन पार्क एटा रोड, सिकोहाबाद में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरान्त अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा आयोजित व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन एवं अभिनन्दन समारोह में शामिल होंगे। अगले दिन 11 जुलाई को पूर्वाह्न 09:00 बजे फिरोजाबाद से प्रस्थान कर दोपहर तक लखनऊ वापस आने का कार्यक्रम है।





