Breaking उत्तर प्रदेश नई दिल्ली

New Delhi : आज़म खान से मुलाकात के बाद अखिलेश का ट्वीट बोले- अच्छी सेहत के लिए दुआएं आप जल्द अच्छे होकर आएं

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के मुख‍िया अख‍िलेश यादव ने आज द‍िल्‍ली के सर गंगा राम अस्‍पताल में सपा से नाराज चल रहे व‍िधायक आजम खां से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी अख‍िलेश यादव ने ट्वीट कर दी। अख‍िलेश ने मुलाकात के बाद ल‍िखा क‍ि अच्छी सेहत के लिए दुआएं आप जल्द अच्छे होकर आएं!

हाल ही में सीतापुर जेल से बाहर आए समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां इन दिनों दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। तुनुक मिजाजी के लिए विख्यात समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक आजम खां के जेल से निकलने के बाद अखिलेश यादव की पहली मुलाकात थी। हालांकि, विधायक पद की शपथ लेने के दौरान आजम खां विधानसभा में आए जरूर थे लेकिन अखिलेश की उनकी रूबरू मुलाकात नहीं हुई थी। शपथ लेकर वह रामपुर के लिए निकल गए थे।