लखनऊ : सरकार ने शनिवार की देर शाम 11 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव कर दिया। लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार को हटाकर शासन के नगर विकास विभाग में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। माना जा रहा है कि सरकारी आवास के सुंदरीकरण को लेकर चलाई गई 81 लाख रुपये की फाइल संबंध विवाद के कारण उन्हें मंडलायुक्त के पद से हटना पड़ा। लखनऊ विकास प्राधिकारण (एलडीए) के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी को भी हटाकर विशेष सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और यूपी इलेक्ट्रानिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एमडी बनाया गया है। ये पद अपेक्षाकृत कम महत्व के माने जाते हैं।
सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म और निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म डॉ. रोशन जैकब को लखनऊ के मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। लखनऊ के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह अब लखनऊ के नगर आयुक्त होंगे। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव डॉ. इंद्र मणि त्रिपाठी को एलडीए के वीसी के पद पर तैनाती दी गई है।
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंदर पेंसिया को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। हमीरपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा को गोरखपुर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी को इसी पद पर उच्च शिक्षा विभाग में भेजा गया है। गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुलदीप मीणा को बिजनौर का सीडीओ बनाया गया है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज की सचिव वंदना त्रिपाठी को नोएडा के विशेष कार्याधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है।



