इटावा : इस नाजुक माहौल में ऐसी मिसाले देखने को मिल जाती है इटावा के रहने वाले अमर सिंह शाक्य हिंदू.मुस्लिम एकता की ऐसी ही एक जीती जागती मिसाल बने है आपको बता दे की अमर सिंह हिंदू है और काछी समाज से ताल्लुक रखते है लेकिन इसके बावजूद वह पिछले 22 सालो से रमजान पाक महीने में पूरे 30 दिन तक रोजे रखते है अमर सिंह यूपी इटावा के शिवा कालोनी अड्डा जालिम में रहते है अमर सिंह के घर में एक बाबू काले खां की मजार भी है पाक रमजान के रोजे रखने के साथ साथ नवरात्रि का व्रत भी रखते है अमर सिंह के घर में एक बेटा एक बेटी पत्नी बहु भी है परिवार के सभी लोग अमर सिंह के पूजा करने में मदद भी करते है किसी को कोई भी दिक्कत नही है जब इस तरह के सर्व धर्म प्रेम के बारे में जब अमर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके पुश्तैनी गांव छिबरामऊ (कन्नौज) में एक मजार्थी जिसे फूटी मजार के नाम से जाना जाता था उनके पिता उस मजार पर माथा टेकते थे और पूजा करते थे जब अमर सिंह की नौकरी इटावा के सूतमील में लगी तो वहा रहने लगे लेकिन यहां आते ही अमर सिंह अस्वस्थ रहने लगे और उनको सपने में वह मजार दिखाई देती थी इसीलिए उन्होंने अपने घर में मजार की स्थापना कराई और वह इबादत करने लगे अमर सिंह समाज सेवा का भी काम करते हैं वह नवरात्रि और ईद में भंडारों का आयोजन भी करते हैं अमर सिंह ने बताया कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं समाजसेवी होने की वजह से वह एक वृद्ध आश्रम भी बनवा रहे हैं जहां हिंदू मुस्लिम दोनों धर्मों से जुड़ी धार्मिक तस्वीरों और मूर्तियों को लगाया जाएगा





