सहारनपुर. जिलाधिकारी ने आज सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि 15 जनवरी तक कोई भी राजनीतिक पार्टी किसी प्रकार की कोई रैली तथा पार्टी का कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगी केवल 5 व्यक्ति घर-घर जाकर पार्टी के बारे में जानकारी दे सकते हैं !इस बार चुनाव आयोग द्वारा विधायक के चुनाव प्रचार पर खर्च होने वाली राशि को बढ़ाकर 40 लाख कर दिया गया है वहीं स्टार प्रचारक किसी पार्टी के प्रचार के लिए आएंगे
तो वह खर्चा पार्टी के खर्चे में जोड़ा जाएगा बाकी सभी खर्चे विधायक प्रत्याशी के खर्चे में जोड़े जाएंगे ! इस बार चुनाव आयोग द्वारा प्रत्याशी विधानसभा दो प्रकार से अपना आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन तथा ऑफलाइन 80 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति तथा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पोस्टल बैलेट की भी इस बार व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा की गई है इसके लिए उचित समय पर टीम भेजकर पोलिंग कराएगा! उत्तर प्रदेश में 90 प्रतिशत वेक्सिनेशन हो चुका है
जिसमे की सहारनपुर 83 प्रतिशत पर है! जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि ग्रामीण अंचल में भी 15 से 18 साल की आयु के युवा को वेक्सिनेशन कराने के लिए 436 टीम कार्य कर रही हैं! ऐसा न चुनाव आयोग को कुछ विशेष निर्णय लेने पड़े इसलिए चुनावी रैली जुलूस और पदयात्रा पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है !जिलाधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी के बाद चुनाव आयोग का जो भी निर्देश होगा
उसका पालन कराया जायेगा 21 जनवरी को सहारनपुर में चुनाव का नोटिफिकेशन किया जाएगा 28 जनवरी को प्रत्याशी अपना नामांकन जमा करेंगे व 29 जनवरी को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी 3 फरवरी को नाम नाम वापसी ले सकता है वह 14 फरवरी को चुनाव होगा तथा 10 मार्च को चुनाव के नतीजों की घोषणा किए जाएगी
सभी विधानसभा सीटों पर कितने मतदाता व कितने मतदान केंद्र बनाए गए हैं आदि की जानकारी दी, देते हुवे जिला अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सहारनपुर जनपद में 25 लाख 80 हजार 386 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, 21 जनवरी से 28 जनवरी तक नामांकन किए जाएंगे, 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच व 31 जनवरी को नाम वापस लिए जा सकेंगे, इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण में सहारनपुर की सभी सातों विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी, जनपद में 2950 मतदेय स्थल बनाए गए हैं वही 1308 मतदान केंद्र है।जो लाइसेंसी शस्त्र है उन्हें जमा कराया जा रहा है




