
मेरठ. में ओवैसी की सभा को अनुमति नहीं मिलने पर देर रात तक थाने में धरने पर एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष बैठे रहे, फिर भी अनुमति नही मिली जिसके बाद पुलिस ने सभास्थल से जनसभा के लिए लगाया गया टेंट उखड़वा दिया।
मेरठ में आज को होने वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी की चुनावी सभा कैंसिल हो गई है। देर रात तक पार्टी जिलाध्यक्ष और हैदराबाद के पूर्व मेयर ओवैसी की सभा की अनुमति के लिए नौचंदी थाने में चक्कर काटते रहे। पुलिस, प्रशासन ने अनुमति नहीं दी और देर रात सभा कैंसिल कर दी।
शहर के प्रमुख नौचंदी मैदान में ओवैसी जनसभा करने वाले थे। आवेदन के बाद भी सभा की अनुमति न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने इसे प्रशासन की साजिश बताया है। पार्टी के प्रवक्ता ने बताया की सभा कैंसिल होने के बाद भी ओवैसी मेरठ आएंगे और लोगों से मिलेंगे।। पार्टी के लोगों ने सभा की अनुमति नहीं मिलने का सारा दोष विपक्षी पार्टी समाजवादी पर मढ दिया उनका कहना था किस सपा को ओवैसी की जनसभा होने के बाद अपने वोटरों में चांदमारी होने का खतरा लगने लगा था जिस कारण सफाई नेताओं के कहने पर पुलिस प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।
पार्टी के जिलाध्यक्ष नौशाद ने बताया कि पिछले 7 से 10 दिनों से पार्टी कार्यकर्ता जनसभा की अनुमति के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमने परमिशन के लिए लेटर भी दिया था। पहले नगर निगम के पास नौचंदी मैदान में सभा की अनुमति लेने गए तो वहां से जिला पंचायत भेज दिया। जिला पंचायत गए तो उन्होंने नौचंदी थाने जाने को कह दिया। हमें बेवजह घुमाया गया और अंत तक भी अनुमति नहीं दी गई। परमिशन के लिए 10 हजार रुपए की राशि भी जमा कर दी, लेटर भी दे दिया फिर भी अनुमति नहीं दी गई। प्रशासन, पुलिस पता नहीं किसके दबाव में है जो फॉर्मेलिटी पूरी करने पर भी सभा की अनुमति नहीं दी गई है।
सभा की अनुमति लेने के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष और हैदराबाद के पूर्व मेयर मजीद हुसैन कार्यकर्ताओं के साथ नौचंदी थाने में धरने पर बैठे रहे। पुलिस ने NOC न होने के कारण आयोजन कैंसिल करा दिया। मैदान में जनसभा के लिए लगा टेंट भी उखाड़ दिया। लगभग 7 दिन पहले ही ओवैसी का 13 नवंबर को मेरठ आना तय हो गया था। वेस्ट यूपी के 3 जिलों में औवेसी को सभाएं करनी थी। इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम इलाकों में होर्डिंग, बैनर भी लगा दिए थे। सभा की तैयारियां कराने हैदराबाद से आए पूर्व मेयर मजीद का कहना है कि दूसरे राजनीतिक दलों के दबाव में हमारे अध्यक्ष को सभा करने से रोका जा रहा है।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को बताया 2017 में भी ओवैसी साहब की जनसभा यहीं नौचंदी मैदान में हुई थी। इस बार अनुमति क्यों नहीं दी जा रही। पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का साफ तौर पर कहना है कि हमारी विपक्षी पार्टी ओवैसी की जनसभा को लेकर काफी परेशान हो गए थी उन्हें मेरठ से अपनी सीट हारती नजर आ रही थी इसी वजह से पुलिस प्रशासन पर दबाव देकर अनुमति नहीं दी गई।