यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद 16वें दिन योगी आदित्यनाथ ने 50 मंत्रियों और दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो एक बार फिर से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में योगी शासन की शुरुआत हुई। उत्तर प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 15 करोड़ लोगों को अगले तीन महीने तक मुफ्त राशन देने का फैसला हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि यह पहली कैबिनेट बैठक का फैसला है। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के दायरे को भी बढ़ाया जाएगा।
