हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है। भोईगुड़ा इलाके में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग में झुलसने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। कबाड़ की दुकान में आग की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड को फौरन इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है।




