हैदराबाद ( DNM NETWORK): रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और मीडिया मुगल रामोजी राव का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 16 नवंबर 1936 को जन्मे रामोजी राव एक व्यवसायी, मीडिया उद्यमी और फिल्म निर्माता थे। वे रामोजी समूह के प्रमुख थे, जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण सुविधा, रामोजी फिल्म सिटी, ईनाडु अखबार, टीवी चैनलों का ईटीवी नेटवर्क और फिल्म निर्माण कंपनी उषा किरण मूवीज शामिल थीं। रामोजी राव के अन्य व्यावसायिक उपक्रमों में मार्गदर्शी चिट फंड, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, कलंजलि शॉपिंग मॉल, प्रिया अचार और मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम योगी ने मीडिया और फिल्म उद्योग में उनके योगदान को अभूतपूर्व और अतुलनीय करार दिया है।
