लखनऊ : गृहमंत्री अमित शाह 23 मार्च को लखनऊ आ सकते है। शाह लखनऊ में योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह सहित अन्य तैयारियों का जायजा लेंगे। शाह बतौर पर्यवेक्षक 24 नवंबर को शाम 4 बजे लोक भवन में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। शाह के साथ सह पर्यवेक्षक रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार-01 में मंत्रिमंडल में शामिल ऐसे मंत्री जो विभाग के साथ जनता के बीच बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं उन्हें बाहर किया जा सकता है।





