लखनऊ ( रज़ी अहमद। संवाददाता ) गुरुवार को वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में बाल रोग विभाग की opd में बेबी शो का आयोजन किया गया यह आयोजन नवजात बच्चों की देखभाल सप्ताह 15 से 21 नवम्बर तक चलेगा इस आयोजन में बच्चों को दो ग्रुप में बाटा गया ।

एक ग्रुप 0-6 माह व दूसरा ग्रुप 6 माह से ऊपर का था। बच्चों को डा० शादाच व डा० ए० के० प्रसाद ने निम्न मानकों पर जांचे बच्चे का वजन, बच्चे का जन्म कहां हुआ. बच्चे के टीकाकरण बच्चे के खान पान व स्तनपान व बच्चे की साफ सफाई आदि। इस अवसर पर बोहरा नर्सिंग स्कूल के छात्रों विशेषकर नाज बानो. अर्चना यादव, शिखा श्रीवास्तव, नैनसी राजपूत, आरती, लक्ष्मी एवं नेहा आदि ने चार्ट पेपर के द्वारा बच्चों के अभिभावकों को स्तनपान के लाभ व बच्चों को टीकाकरण के लाभ के बारे में बताया। इस अवसर पर अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डा० ज्योति मेहरोत्रा ने बच्चों के पूरक आहार के बारे में बताया। इस अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञ डा0 सलमान ने बच्चों के ठंड से कैसे बचायें इस बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डा० सरिता सक्सेना, मैटर्न श्रीमती किरणलता इन्टर्न सईदुर रहमान, मंतशा, शुभम एवं तस्कीन इत्यादि उपस्थित थे।

0-06 माह-
प्रथम पुरस्कार अबान (मा सना परवीन) 03 माह
द्वितीय पुरस्कार मिन्हाल (मा फराह खान) 04 माह
तृतीय पुरस्कार सौम्या (मां सुमन) 02 माह
06 माह से ऊपर
– अरसलान (मा- रुखसाना) 09 माह
आयशा (मां प्रिया गौतम)
01 साल
येशनवी (मा ममता) 04 साल
सांत्वना
1. अवनी (मां अजूबी) 01 साल
2. प्रयांश (मां सोनू सिंह) 02 साल
3. आस्था (मां लक्ष्मी) 01 साल





