Breaking उत्तर प्रदेश हापुड़

Hapur News : हापुड़ पहुंचे अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने सीएचसी अस्पतालों का किया निरीक्षण

हापुड़ : बुधवार को अपर मुख्यसचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने हापुड़ जनपद के धौलाना और हापुड़ सीएचसी का निरीक्षण किया और जो नई सुविधाएं सीएचसी को उपलब्ध कराई गई है उनके बारे में जानकारी ली। वही आज से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी वैक्सिन लगाई जा रही है जिसको लेकर अपर मुख्यसचिव स्वास्थ्य ने कहा कि बच्चों में वैक्सिन लगवाने को लेकर काफी उत्साह है इसके साथ ही अपर मुख्यसचिव ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी तारीफ की। कही स्वास्थ्य विभाग की पहल से जनपद कोरोना मुक्त भी हो चुका है क्योकि जनपद में अब एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नही है

आपको बता दे धौलाना में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद पहुँचे जहाँ उन्होंने अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया, इसी के साथ उन्होंने अस्पताल में पीकू, नीकू की वर्क प्रोग्रेस को चेक किया। साथ ही अस्पताल में कोरोना से लड़ने की तैयारियों का जायजा भी लिया। साथ ही अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सीएचसी परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने कहा अस्पताल अपनी सुविधाओं और इलाज में क्विक रिस्पांस टाइम बढ़ाए। डॉक्टर भी क्यूआरटी पर काम करें। ताकि मरीजों को अस्पताल आने, भर्ती होने या इलाज के लिए इंतजार न करना पड़े। मरीज को जल्द से जल्द इलाज दिया जाए सुविधाएं ऐसी होना चाहिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा, सीएचसी प्रभारी राकेश कुमार सहित कर्मचारी मौजूद रहे

बता दे प्रदेश में 60 साल से अधिक उम्र के करीब एक करोड़ 87 लाख लोगों को पहली और करीब डेढ़ करोड़ को दूसरी डोज दी जा चुकी है। ऐसे में जिन लोगों के दूसरी डोज का समय नौ माह हो चुका है उन्हें प्रिकॉशन डोज दी जाएगी। प्रिकॉशन डोज उसी कंपनी की दी जाएगी, जिसके दोनों डोज पहले दिए जा चुके हैं। यूपी में अब तक पहली डोज 16 करोड़ 54 लाख 24 हजार 558 और दूसरी डोज 12 करोड़ 76 लाख पांच हजार 659 दी गई है। इसी तरह प्रिकॉशन डोज 23 लाख 43 हजार 984 लोगों को दी गई है। अब तक कुल टीकाकरण 29 करोड़ 53 लाख 74 हजार 201 लोगों को डोज दिया जा चुका है।