आगरा : अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को आगरा के शमशाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान ACS हेल्थ ने यहां मौजूद तमाम सुविधाओं को परखा, साथ ही मरीजों और तीमारदारों से बातचीत कर केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली ।

लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके इसके लिए सेंटर पर मौजूद चिकित्सकों से भी बातचीत की और आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने शमशाबाद सामुदायिक केंद्र पर शुरू हुई नई सुविधा फर्स्ट रेफरल यूनिट के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के साथ सीएमओ आगरा अरुण श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। वही मीडिया से बात करते हुए अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि इस यूनिट की शुरुआत हुई है इस स्वास्थ्य केंद्र पर इसका प्रसार प्रचार करें जिससे कि लोगों तक जानकारी पहुंच सके।






