Breaking उत्तर प्रदेश

Lucknow News : नहीं जाएंगे मठ, बाबा अभी 5 साल और बजाएंगे लट्ठ

भाजपा की जीत का जश्न सोशल मीडिया ने शब्दबाण चलाकर मनाया गया। तरह-तरह के मीम्स व्हाट्सएप ग्रुपों में तैरते रहे। फोटो, वीडियो व कमेंट करती भाषाओं के कमेंट खूब चले। योगी की फोटो संग खूब चला कि ‘…नहीं जाएंगे मठ, पांच साल और बजाएंगे लट्ठ।’ यही नहीं ‘…बाबा ने ललकारा है, यूपी सिर्फ हमारा है।’ ‘…अबीर है गुलाल है, यूपी में भगवा की बहार है।’

जैसे संदेश भेजकर भी लोगों ने खुशी जतायी। एक संदेश कुछ इस तरह चला कि ‘…यात्रीगण कृपया ध्यान दें :- गोरखपुर से चलकर लखनऊ को जाने वाली गाड़ी संख्या 2022-27 बुलडोजर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चल रही है। एक फोटो मीम रोडवेज की बस में पीछे साइकिल बांधकर जाते हुए भी वायरल होता रहा।