Breaking उत्तर प्रदेश

Exit Poll Up : आंकड़ों का गणित सही बैठा तो अगले सीएम होंगे अखिलेश

यूपी में मुख्यमंत्री की सीट पर कौन बैठेगा, इसका फैसला दस तारीख को होगा। इस चुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी में सीधी टक्कर देखने को मिली। 2022 का विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास रहा है। इस बार नेताओं ने एक दूसरे पर सीधे और तीखे हमले किए। वहीं, समाजवादी पार्टी ने भाजपा को किसानों, बेरोजगारी और महंगाई समेत कई मुद्दों पर घेरा।

सोमवार को जारी हुए विभिन्न एग्जिट पोल में से अधिकांश का अनुमान है की यूपी में योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से सत्ता संभालेंगे। वहीं दो एग्जिट पोल ऐसे भी आए हैं जिनका मानना है कि सूबे की जनता ने अखिलेश पर भरोसा जताया है। सात चरणों में हुए मतदान को लेकर सोमवार को 12 न्यूज चैनलों और एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए। इनमें सो दो एग्जिट पोल का मानना है कि इस बार यूपी की सत्ता समाजवादी पार्टी संभालेगी।