उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार शनिवार को समाप्त हो गया। सात मार्च को नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा। जिन जिलों में मतदान होना है उनमें आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही जिले शामिल हैं। इन नौ जिलों की 54 सीटों पर 613 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि, सीधा मुकाबला भाजपा, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के बीच है




