वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में रविवार को होने वाले बूथ विजय सम्मेलन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। वाराणसी में सातवें चरण में मतदान 7 मार्च को होना है। कार्यक्रम में आठों विधानसभाओं के 3361 बूथों के 20166 बूथ पदाधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे।
रविवार को पूर्वांचल राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लग रहा है। बस्ती जिले में जहां पीएम नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं गोरखपुर में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव रोड शो करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्ती में दोपहर बाद 12 बजे आएंगे और यहां पालीटेक्निक कालेज परिसर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री तीस मिनट तक यहां रहेंगे। प्रधानमंत्री के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री गोरखपुर से हेलीकाप्टर से यहां आएंगे और देवरिया चले जाएंगे। उपमुख्यमंत्री लखनऊ से सड़क मार्ग से चलकर यहां पहुंचेंगे। जिलाधिकारी साैम्या अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के बस्ती आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।




