बांदा में यूपी के बांदा में लाशें मिलने का सिलसिला आज तीसरे दिन भी बदस्तूर जारी रहा। आज बांदा में फिर एक लाश बरामद की गई है। अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाश पत्थरों से कुचली हुई बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
बांदा में आज लगातार तीसरे दिन एक अधेड़ की कुचली हुई लाश बरामद की गई है । यह वारदात अतर्रा थाना क्षेत्र के मूसानगर से सामने आई है जहां आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सड़क के किनारे से एक अधेड़ की पत्थरों से कुचली हुई खून में लथपथ लाश बरामद की। लाश की शिनाख्त मूसानगर के ही निवासी रामखेलावन के रूप में हुई है।
लाश की सूचना मिलते ही पुलिस का डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक रामखेलावन की हत्या किसने की और इस हत्या के पीछे क्या मामला है यह कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि चौकीदार की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। लगातार तीसरे दिन लाश की बरामदगी ने बांदा पुलिस की साख पर पूरी तरह से प्रश्नचिन्ह लगा दिया है आपको बता दें कि मंगलवार को बबेरू थाना क्षेत्र में एक मासूम की लाश मिली, उसके ठीक अगले दिन बुधवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक किशोर की लाश मिली और उसके बाद अब तीसरे दिन अतर्रा थाना क्षेत्र में अधेड़ की लाश ने पुलिस की गश्त और जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।




