लखनऊ : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे। लखनऊ के रिफा ए आम क्लब के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले, हाल ही में दिल्ली में हमने सरकारी स्कूलों में 12000 नए कमरे बनाकर तैयार किए हैं। इन कमरों में इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड, लिफ्ट लाइब्रेरी बनी हुई है। इसके अलावा बड़े हाल और सभागार भी बनाए गए हैं। जनसभा शुरू होने के कुछ देर बाद ही केजरीवाल ने अपने पुराने मित्र कुमार विश्वास पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, गाजियाबाद का कवि सारी खुफिया एजेंसियों से ऊपर है। उन्हें पहले से सब पता चल जाता है।




