मुज़फ्फरनगर : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अब्बुपुरा में बीती रात्रि एक मकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी,आग लगने से कमरे में रखा लाखो रुपये का घरेलू कीमती सामान जलकर राख हो गया,मोहल्लेवासियों व घर के लोगो ने बड़े ही मुश्किल से आग पर काबू पाया,वही आग की सूचना मोहल्लेवासियों के द्वारा दमकल विभाग को दी गयी लेकिन दमकल विभाग की कोई भी टीम घटनास्थल पर नही पहुँची जिस कारण मकान स्वामी में दमकल विभाग के प्रति काफी आक्रोश दिखाई दिया।वही इस दौरान मकान स्वामी ने बताया कि वह घर से बाहर गया हुआ था,ओर उसकी पत्नी भी घर से बाहर थी,अचानक ही कमरे में तारो में चिंगारी उठने की वजह से आग लग गयी,आग लगने के कारण कमरे में रखा लाखो रुपये के समस्त कीमती सामान जलकर राख हो गया,आग बहुत ही भयंकर थी मोहल्लेवासियों के द्वारा व हम लोगो ने बड़े ही मुश्किल से आग पर काबू पाया,वही आग की सूचना मोहल्लेवासियों के द्वारा दमकल विभाग को दी गयी थी लेकिन अभी तक भी दमकल विभाग की कोई भी टीम हमारे यहां तक नही आई,इस आग के कारण हमारा लाखो रुपये का नुकसान हो गया है,कमरे में रखा पूरा कीमती सामान जल गया है।