Breaking झांसी

Jhasi News : उनका नाम समाजवादी, काम तमंचावादी और सोच परिवारवादी : Cm Yogi

झांसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कहा कि  बुंदेलखंड में पानी की समस्या के कारण कई युवक शादी के बिना रह जाते थे क्योंकि कोई अपनी कन्या की शादी बुंदेलखंड में नहीं करना चाहता था, लेकिन अब यहां किसी नौजवान को कुंवारा नहीं रहना पड़ेगा। हर घर नल की योजना से पानी की समस्या का हल कर दिया गया है। 
उन्होंने कहा, ‘आज कोई राह चलते किसी राहगीर, व्यापारी या किसी बेटी पर तमंचा तानने का दुसाहस कर पाएगा? लेकिन ये दुसाहस 2017 के पहले होता था। क्योंकि नाम समाजवादी, काम तमंचावादी और सोच परिवारवादी थी उनसे आप कोई उम्मीद नहीं कर सकते हैं।’