
एटा .थाना सकीट क्षेत्र के अंतर्गत गांव चपरई निवासी एक जवान का पंजाब में कैंसर का इलाज चल रहा था। इसी दौरान तबीयत ज्यादा खराब होने से गत दिवस उनका देहांत हो गया। देहांत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सकीट के गांव चपरई निवासी योगेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह उम्र 38 वर्ष पंजाब के अंबाला में सिगनल रेजीमेंट में हवलदार के पद पर तैनात थे। गत वर्ष अक्टूबर में उन्हें कैंसर की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद लगातार पंजाब में ही स्थित सैनिक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। गत दिवस तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण चिकित्सालय में ही उनका देहांत हो गया। सैनिक के देहांत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
सूचना मिलते ही सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड भी सैनिक के गांव पहुंच गए। जिसके बाद गत देररात्रि सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव चपरई पहुंचा। पार्थिव शरीर देखते ही परिजन बिलख बिलख कर रोने लगे। सभी ग्राम वासियों एवं सैनिक के साथ आए जवानों ने सैनिक को अंतिम सलामी दी।