Breaking उत्तर प्रदेश कासगंज

Kasganj News : काशी,अयोध्या के बाद अब मथुरा का विकास: सीएम

कासंगज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कासंगज के सोरोंजी में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने जहां एक तरफ जनता को भाजपा सरकार के कामों को गिनाया तो वहीं सपा को निशाने पर लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 2012 में सपा की सरकार बनी तो उस सरकार ने पहला काम आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का किया था। सपा की संवेदना सदैव अपराधियों, गुंडे और माफिया के प्रति रही है, लेकिन भाजपा की सरकार में अपराधियों पर न रहम हुआ है और न होगा। मेला मार्गशीर्ष मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार ने आस्था का सम्मान किया है। काशी विश्वनाथ धाम, दिव्य अयोध्या धाम का निर्माण हुआ है तो तीर्थनगरी सोरोंजी कैसे वंचित रह सकती है। सोरोंजी का समग्र का विकास होगा। इससे आस्था का सम्मान तो होगा ही, वहीं तीर्थनगरी में रोजगार की असीम संभावनाएं बनेंगे। यूपी में सभी आस्था स्थलों का पुनरुद्धार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर इस बार भी प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।