Breaking एटा

एटा.14 राजस्व लिपिकों की नियुक्ति का आदेश पत्रावलियों से गायब। सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगें जाने पर हुआ चौकाने वाला खुलासा। प्रशासन ने आरटीआई में स्वीकारा की नही मिली पत्रवलियां। वर्ष 1995 में तत्कालीन डीएम रहे आरके दुबे ने राजस्व परिषद के एक आदेश के आधार पर 14 लिपिकों को किया था नियुक्ति। एटा डीएम सुखलाल भारती ने गृह सचिव (पुलिस) को जाँच के लिए भेजा है संस्तुति पत्र।