फिरोजाबाद : कैलाश नगर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनीष असीजा का फूल माला पहना कर किया जोरदार स्वागत और जनसभा को संबोधित करते हुए जनता के बीच विधायक मनीष असीजा ने मांगे वोट और लोगों से की अपील 20 तारीख को ज्यादा से ज्यादा भारी बहुमत से विजयी बनाएं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार दुवारा से बनाएं और विधायक मनीष आसीजा ने कहा यदि मैं जीत कर आता हूँ तो में सरकार द्वारा कैलाश नगर में एक कैम्प लगाऊगा जिसमे राशन कार्ड ई श्रम कार्ड एवं कई योजना पूरी कराऊगा इस कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे




