यूपी विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिमी यूपी के तीन जिलों- आगरा, मथुरा और बुलंदशहर की जनता को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज दोपहर 1.30 बजे मैं मथुरा, आगरा और बुलंदशहर की जनता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करूंगा। हमारी सरकार के रिकॉर्ड के आधार पर भाजपा यूपी में एक बार फिर जनादेश पाने के लिए आश्वस्त है।




