फतेहाबाद : सबसे बडे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे आगरा के टोलप्लाजा पर बडे वाहनों के चालकों को खाने का पेकेट मुफ्त मे दिया जा रहा है। अब रात मे ट्रकों के चालकों को चाय भी मुहैया कराने के लिए कंपनी विचार कर रही हैं।
सहकार ग्रोबल कंपनी के जोनल मैनेजर संदीप सिंह ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुजरने वाले वाहनों की गतव्य स्थान पर पहुंचने मे समय की बचत तो होती ही है साथ ही एन एच टू की अपेक्षा टोल शुल्क भी कम देना पडता है इस एक्सप्रेस वे पर किसी भी प्रकार की चैकिंग एवं अवरोध तथा ट्रेफिक जाम नहीं रहता है ।पूरी यात्रा सुचारू व सुगम है।उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले बडे वाहनों के चालक लम्बी यात्रा कर एक्सप्रेस वे पर आते है।इस एक्सप्रेस वे पर 102 किलोमीटर पर खाने पीने की व्यवस्था यूपीडा द्वारा जलपान गृह व्यवस्था की गई हैं।लेकिन वहां तक यात्रा करने मे समय लगेगा।इसलिए बडे वाहनों के लिए कंपनी ने खाने की व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि सर्दियों में आगरा टोलप्लाजा पर कंपनी रात मे बडे वाहनो को रोककर मुफ्त में चाय पिलाई जाने पर भी विचार कर रही हैं।यह इसलिए जरूरी है कि रात मे चालकों को नीद आ जाती हैं।और दुर्घटना कर बैठते है।चाय के लिए बडे वाहनों को रोककर चालक की नीद उड जायेगी।और अपने गतव्य पर सुरक्षित पहुंच सकेंगे।ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष भी टोलप्लाजा पर ट्रक चालकों को चाय पिलाई गई थी।जिससे काफी हद तक दुर्घटनाओं मे कमी आयी थी।


