Breaking उत्तर प्रदेश शामली

SHAMLI NEWS : हमारी और जयंत की केमिस्ट्री से ये लोग घबरा गए : अखिलेश

शामली:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, ‘ जब से हमारी और जयंत की केमिस्ट्री बेहतर हुई है। तब से ये लोग घबराए हुए हैं। ये भाई-चारे का चुनाव होने जा रहा है। ये एकता का चुनाव है। लोग एकता पंसद कर रहे हैं। पलायन का मुद्दा उठाने वालों का राजनीति से पलायन होने वाला है।’

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आम बजट पर भी चुटकी ली। कहा कि बजट को भाजपा वाले लोग अमृतकाल का बजट बता रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि जो पिछले बजट थे क्या वो जहर थे? अखिलेश ने सीएम योगी पर भी निशाना साधा। कहा कि बाबा (योगी आदित्यनाथ) पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। इतनी धाराएं लगी थीं, जितनी आईपीसी में नहीं होती। हमारी सरकार आने के बाद अगर कोई उनके खिलाफ शिकायत करता है तो हम उनपर कार्रवाई करेंगे।
अखिलेश यादव ने मंत्री स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह का टिकट कटने पर भी चुटकी ली। कहा कि पति और पत्नी का उन लोगों ने क्यों टिकट काट दिया? कम से कम दोनों के बीच सुलह तो करवा दें।