Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP ELECTION : अखिलेश ने शाह का चैलेंज किया स्वीकार ,वो जगह बताएं, समय बताएं, हमें तैयारी की जरूरत नहीं

उत्तर प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी तेज होती जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने शाह का चैलेंज स्वीकार करने का भी एलान किया।
अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं… सच को तैयारी की ज़रूरत नहीं पड़ती… वो जगह बताएं, समय बताएं!’

शनिवार को मुजफ्फरनगर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में अमित शाह ने अखिलेश पर निशाना साधा था। कहा था, अखिलेश यादव को लाज नहीं आती। हिम्मत हो तो अपने समय के आंकड़े लेकर प्रेस वार्ता करें। योगी सरकार में लूट हत्या बलात्कार के मामलों में कमी आई है। शाह ने कहा था कि सपा पार्टी आती थी तो गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करते थे। आज भाजपा के पांच साल हो गए, न जाति की बात है, न परिवार वाद की बात है, न गुंडे, माफिया, तुष्टिकरण की बात है। भाजपा के शासन में सिर्फ और सिर्फ सुरक्षा और विकास की बात है।