नई दिल्ली ( DNM NETWORK): अम्बेडकर नगर लोक सभा से बसपा से सांसद रितेश पांडेय ने आज भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय
कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ,
उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, यूपी के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के
राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी एवं राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ संजय मयूख की उपस्थिति में
भारतीय जनता पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की।
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रितेश पांडेय का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए
कहा कि रितेश पांडेय जी सामाजिक कार्यकर्ता हैं, वे लगातार जनसेवा में लगे रहते हैं। इनके पिता जी
भी अम्बेडकर नगर से विधायक हैं और वे पहले यहाँ से सांसद भी रह चुके हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
नरेन्द्र मोदी जी ने “सबका साथ-सबका विकास” के साथ विकसित भारत की संकल्पना रखी है। आज उनके
नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में यूपी का चतुरंगी विकास हो रहा है। इससे प्रभावित होकर
रितेश पांडेय विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं।
राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने श्री रितेश पांडेय का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि कश्मीर से लेकर
कन्याकुमारी हो, कच्छ से लेकर कामरूप हो, हर जगह लोग आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के
लक्ष्य को साकार करने में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल में लगभग 25
करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। इसी विकास यात्रा में सहभागिता देने रितेश पांडेय आज
भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं।
इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए रितेश पांडेय ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी जी के “विकसित भारत” के मिशन को साकार करने हेतु वे आज भाजपा परिवार में शामिल हुए
हैं। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में पार्टी की मजबूती
के लिए काम करूंगा। हमारे संसदीय क्षेत्र अम्बेडकर नगर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-
वे, दो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के साथ 40 हजार से ज्यादा पीएम आवास दिए गए। यह विकसित भारत
संकल्पना को पूरा करने की दिशा में तेजी से हो रहे कार्यां को दर्शाता है। मैं विपक्ष का सांसद रहा हूं, इसके
बावजूद हमारे संसदीय क्षेत्र के लिए दिए गए निवेदनों को नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरा किया है। चाहे
अयोध्या जाने की बात हो, या फोर लेन मार्ग बनाना हो या अम्बेडकर नगर में रिंग रोड बनाने का निवेदन
हो, भाजपा सरकार ने उन सभी निवेदन को स्वीकार कर उस पर काम किया है।




