एटा . के जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव सरौठ का है।जहां पति और पत्नी के झगड़े ने विकराल रूप ले लिया। पत्नी से गुस्साए पति ने महिला को आग के हवाले कर दिया। आग से झुलसी महिला घायल हो गई।
वही पत्नी की शिकायत पर इलाका पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में घायल महिला को भर्ती करा दिया है जहां उसकी चिकित्सीय देखरेख चल रही है। महिला सावित्री का कहना है कि उसका पति कैलाश शराब के नशे में रहता है और आए दिन उसके साथ मारपीट करता है
प्रतिदिन की तरह आज भी उसके साथ मारपीट की और आग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वह इस मामले पर चिकित्सकों का कहना है कि महिला 18% तक झुलसी है और खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है। भाई इस घटना पर जसरथपुर थाना के थानाध्यक्ष का कहना है पति पत्नी में आपस में झगड़ा हुआ है महिला शिकायत लेकर थाना पहुंची थी जिसको देखते हुए उसे तत्काल चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज भेज दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है अगर पीड़ित महिला लहरी देती है तो आरोपी पति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी


