अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस समय आपको सस्ते में सोना मिल जाएगा. बता दें 2 दिनों से लगातार सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. कल से अब तक सोना 986 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2,291 रुपये सस्ती हो चुकी है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 423 रुपये फिसलकर 47,777 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया वहीं, पिछले कारोबारी दिन सोना 48,200 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतों की बात करें तो आज चांदी 1,105 रुपये लुढ़क कर 61,652 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन चांदी 62,757 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुई थी.
