केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन नहीं करने का फैसला लिया है. ऐसा उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है. घर-घर जाकर प्रचार करने से कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा था.दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में मथुरा और कैराना में घर-घर जाकर पर्च बांटे थे. शनिवार को वह बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए देवबंद, सहारनपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपना 25 मिनट का कार्यक्रम 5 मिनट में ही पूरा कर दिया.सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पर्चा बांटने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी और गृहमंत्री कोरोना बांट रहे हैं.सहारनपुर के आईआईएमटी कॉलेज में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करना है. मैं देवबंद गंया था, लेकिन काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिससे कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा था. इस वजह से मुझे देवबंद और मुजफ्फरनगर में अपने कार्यक्रम को रोकना पड़ा.



