Breaking उत्तर प्रदेश गाज़ियाबाद लखनऊ

Ghaziabad News :साइकिल के बंद पड़े कारखानों को फिर से शुरू करेंगे: अखिलेश

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए ज्यादा समय नहीं रह गया है। 10 फरवरी को पश्चिम यूपी की सीटों पर चुनाव होने हैं। ऐसे में हर पार्टी के तमाम बड़े नेता इन दिनों पश्चिमी यूपी में घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं। ऐसे ही सपा-आरएलडी गठबंधन के प्रमुख नेता अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने आज गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।दोनों नेताओं ने यहां लाल पोटली लेकर अन्न संकल्प लिया। अखिलेश यादव ने यहां प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि असली सरप्राइज उत्तर प्रदेश से नहीं बल्कि गुजरात से आएगा। उनका इशारा इस साल के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की ओर था।अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, हमारी सरकार आई तो साइकिल कारखानों को शुरू करने का काम करेगी। यही नहीं हम खोड़ा में अस्पताल और डिग्री कॉलेज बनवाएंगे। अखिलेश ने आगे कहा, मेट्रो का काम नेताजी(मुलायम सिंह यादव) ने शुरू किया था। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि, शहर की सुविधाएं, पर्यावरण, गंदगी को लेकर काम किया जाएगा। सपा सरकार शहर को अच्छा बनाने के लिए काम करेगी। मोदीनगर में विशेष ट्रामा सेंटर, साहिबाबाद में भी इलाज की व्यवस्था सरकार करेगी। अखिलेश ने कहा, कोरोना के समय सेविंग का पैसा निकालकर लोगों ने इलाज कराया।
अखिलेश ने आगे जनता से सपा और आरएलडी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील भी की। वह बोले, किसानों की जीत पर उन्हें बधाई देता हूं। केंद्र सरकार कृषि कानून लागू करने और हटाने तक किसानों को समझ नहीं सकी। गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की राह में कील बिछाई, मवाली गुंडा कहा लेकिन अन्नदाता ने परवाह नहीं की। किसानों को परवाह थी केवल काले कानून को हटवाने की। अखिलेश यादव ने कहा है कि किसानों के आंदोलन ने भाजपा को झुकने के लिए मजबूर कर दिया। अंतत: भाजपा को तीनों काले कानून वापस लेने पड़े। उनकी नकामी के कारण गरीबी बढ़ी है। ये सरकार चाहती तो कोरोना में सबको घर पहुंचा सकती थी। हमने आपने देखा न जाने कितने मजदूर घर पहुंच गए और न जाने कितनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 90 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। सरकार ने इनकी कोई मदद नहीं की। हमने उन सभी 90 लोगों के घरवालों को एक-एक लाख की मदद की। एमएसएमई सेक्टर जो कोरोनाा के समय सबसे ज्यादा बर्बाद हुआ है। अगर इस सेक्टर के लिए अलग से पैकेज लाकर सुधारना होगा तो उसके लिए हम वो काम करेंगे। यहां एक पुराना साइकिल का कारखाना था, जो बंद होने की कगार पर था तो समाजवादी लोग पहुंचे थे। सपा की सरकार आने पर साइकिल के बंद पड़े कारखानों को फिर से शुरू करेंगे। हम लोगों को रोजगार और नौकरी देने के लिए हमें कोई बड़ा पैकेज देना पड़ेगा तो वो हम करेंगे।