लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुये 3 जनपदो के जिलाधिकारियो एवं 2 जनपदों के एसपी के तबादले किये है। चुनाव आयोग ने फिरोजाबाद,कानपुर और बरेली के जिलाधिकारियो को हटा दिया है तीनो जिलाधिकारियो को प्रतीक्षारत कर दिया है उनकी जगह नेहा शर्मा को कानपुर,एसपी गंगवार को फिरोजाबाद और शिवाकांत द्विवेदी को बरेली डीएम बनाया गया है। इसी तरह आशीष तिवारी को फिरोजाबाद और हेमराज मीणा को कौंशाबी का एसपी बनाया गया है। फिरोजाबाद और कौशांबी से हटाए गए एसपी अशोक सिंह और राधेश्याम को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।




