
गोरखपुर . जन सेवा केंद्र के माध्यम से आम जनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आज गोरखपुर के एनेक्सी भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम विजय किरन आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहज जन सेवा केंद्र, सीएससी, बीएसई (जन सेवा केंद्र) भूमिका अहम रही।
इन के माध्यम से आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जिले में हम सबसे अधिक श्रम कार्ड बनाने में सफल रहे और आयुष्मान कार्ड बनाने में भी हम लोग का पुराना रिकॉर्ड सबसे ऊपर है शासन की योजनाओं को और बेहतर तरीके से कैसे पहुंचा सके आज इसके लिए
यह बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी भाइयों यह निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक गांव में कोटेदार और प्रधानों के माध्यम से सहायता लेकर जरूरतमंद लोगों का रजिस्ट्रेशन करके योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि डिस्टल के माध्यम से हो रही धोखाधड़ी के लिए भी हमने जन सेवा केंद्र वाले लोगों को सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया है।
जिला चिकित्सा अधिकारी आशुतोष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जन सेवा केंद्र के लाभार्थियों से हमने बातचीत की और जाने की आयुष्मान कार्ड बनाने में क्या समस्या उत्पन्न हो रही थी और उसको कैसे दूर किया जाएगा हम इस पर काम करेंगे और जल्दी गोरखपुर जिले के साथ-साथ और जिलों में भी बेहतर सुविधा प्रदान करेंगे।



