
रामपुर. टाण्डा के मिलक नारायणपुर स्थित त्रिवेणी शुगर मिल के खिलाफ अब किसानों का गुस्सा फूटने लगा है मिल की मनमानी के खिलाफ किसान धनोरी समिति पर इकठ्ठा हुए और उन्होंने ज़िला डिप्टी गन्ना अधिकारी के सामने अपनी मांगों का ज्ञापन देने के बाद मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा काटा ज्ञापन में मिल पर हुई घटतौली पकड़ी जाने के बाद कोई प्रभावी कार्यवाही न होने से भी किसानों में रोष दिखाई दिया
बमुश्किल गन्ना अधिकारी साहब सिंह सत्यार्थी ने किसानों को शांत किया और उनकी मांगों को लागू करवाने का भरोसा दिया तब जाकर किसान शांत हुए, किसानों को पर्ची व सेंटरों पर घटतोली, चीनी मिल पर गन्ना माफियाओं के बोलवाले को लेकर किसानों ने गन्ना कमिश्नर लखनऊ को संबोधित ज्ञापन ज़िला डिप्टी अधिकारी एवं गन्ना सचिव को सौंपा है।




