
सम्भल. में योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने एक दलित की बेटी की बारात को सुरक्षा देते हुए निकलवाया है, संगीनों के साए में दलित की बेटी की शादी संपन्न करा कर पुलिस ने योगी सरकार की सभी को बगैर भेदभाव मदद की मिसाल पेश की है।
यूपी के जनपद सम्भल के थाना धनारी के गांव मुढ़ैना का है जहां एक दलित की बेटी की बीती रात बारात आई थी, बारात में बारातियों से ज्यादा बंदूक धारी पुलिस की मौजूदगी दिखी, पूरे समय मौजूद रह कर पुलिस ने जहां शादी को संपन्न कराया वहीं बारात की चढ़त कराई, दरअसल बेटी के पिता रबींद्र कुमार ने पुलिस में शिकायत कर मदद मांगी थी,
आरोप था कि दबंग दलित की बारात नहीं निकलने देते हैं, जिसके बाद बारात में चहुं ओर पुलिस ही पुलिस नजर आई, सभी रस्में हुईं चढ़त हुई और दुल्हन की हंसी खुशी विदाई भी हो गई, योगी सरकार की पुलिस की मदद से रबींद्र और उसकी पत्नी गदगद है। वहीं एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गोपनीय तरीके से जानकारी मिली थी कि दलित की बारात रोकी जा सकती है उसका संज्ञान लेते हुए पुलिस फोर्स को लगाया गया और बरात को संपन्न कराया गया जो लोग शांति व्यवस्था कर सकते थे ऐसे पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।


