
आगरा. में सर्दी विकराल रूप धारण कर रही है उसको लेकर परिवहन विभाग ने भी कमर कस ली है। सर्दी के मौसम में कोहरा होने के कारण आये दिन दुर्घटना होती थी, इस बात को ध्यान रखते हुए आगरा रोडवेज ने बसो फोग लाइट, शीशे अन्य वमव्यवस्थ्य कर ली है।
जिस तरह से आगरा में सर्दी विकराल रूप धारण कर रही है उसको लेकर परिवहन विभाग ने भी कमर कस ली है। सर्दी के मौसम में कोहरा होने के कारण आये दिन दुर्घटना होती थी, इस बात को ध्यान रखते हुए आगरा रोडवेज ने बसो फोग लाइट, शीशे अन्य वमव्यवस्थ्य कर ली है, सर्दी और कोहरा होने से दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है। इसी को लेकर आगरा के आईएसबीटी, ईदगाह, बिजली घर बस अड्डो बसो की वुवस्थाये आला अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन देखी जा रही है। हालांकि बसो में कोहरे के लिए फोग लाइट लगा दी गई है। जिससे कि उस लाइट के माध्यम से कोहरे को काटा जा सके। इसी के साथ विभाग के द्वारा जिन बसो के शीशे पर स्क्रेच या चटक थी उनको को बदलवाने का काम किया गया है। जिससे कि सर्दी में कोई बड़ा हादसा न हो सके।
सर्दी और कोहरा होने से दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है। इसी को लेकर आगरा के आईएसबीटी, ईदगाह, बिजली घर बस अड्डो बसो की वुवस्थाये आला अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन देखी जा रही है। हालांकि बसो में कोहरे के लिए फोग लाइट लगा दी गई है। जिससे कि उस लाइट के माध्यम से कोहरे को काटा जा सके। इसी के साथ विभाग के द्वारा जिन बसो के शीशे पर स्क्रेच या चटक थी उनको को बदलवाने का काम किया गया है। जिससे कि सर्दी में कोई बड़ा हादसा न हो सके।
संवाददाता आगरा ( फरहान खान)


