Breaking आगरा उत्तर प्रदेश लखनऊ

आगरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिसंबर को दिल्ली से रिमोट दबाकर आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी आगरा के पीएसी मैदान में आयोजित समारोह में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम लगभग आधा घंटे का होगा।

पहले इस कार्यक्रम को लेकर ऊहापोह की स्थिति थी, लेकिन शनिवार शाम को प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम के लिए दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित कर दिया गया। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि सात दिसंबर को मुख्यमंत्री और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री के सुबह 11 बजे पीएसी ग्राउंड पहुंचने की संभावना है। वहीं प्रधानमंत्री दिल्ली से इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे।

दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा।

उसके बाद मेट्रो के शिलान्यास का कार्यक्रम होगा।

प्रधानमंत्री दिल्ली से ही रिमोट के जरिए लगभग 8379 करोड़ रुपये लागत की इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री का 18 मिनट का उद्बोधन होगा। डीएम ने बताया कि पीएमओ से कुल 32 मिनट का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी विभाग के अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गईं हैं। पीएसी मैदान पर सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।