Breaking उत्तर प्रदेश शामली

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक युवक के अपहरण का सनसनीखेज मामला

शामली . युवक का अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर बदमाशों ने युवक का अपहरण कर लिया और फिर उसके परिजनों को फोन कर पांच लाख की फिरौती की मांग की गई है। अपहरण की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद उन्होंने पूरे घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस विभाग के आलाधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और युवक की तलाश में कांबिंग की जा रही है, लेकिन अभी तक अपह्रत युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है।

थाना गढ़ीपुख़्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल का है जहां का रहने वाला देवेंद्र कश्यप नाम का युवक हरियाणा में गन्ना छिलाई का काम करता है और वह वहां से मजदूरी कर पैसे लेकर गांव में पहुंचा था जहां से वह खरीदारी करने के लिए शामली पहुंचा था और उसके साथ उसकी बेटियां भी थी जिसको वह गांव में जाने वाले ऑटो में बैठा कर कहने लगा कि तुम घर जाओ मैं आँख की दवाई लेकर आता हूं और उसके बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं लगा। शाम को देवेंद्र के फोन से उसके घर पर फोन आया कि हमने देवेंद्र का अपहरण कर लिया है और हमें 5 लाख रुपए चाहिए नहीं तो हम देवेंद्र की हत्या कर देंगे।

देवेंद्र के अपहरण के बाद सुनते ही उसके परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई और जिसके बाद पूरे घटनाक्रम की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया और पुलिस विभाग के आला अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश में लगातार पुलिस कॉम्बिंग कर रही है लेकिन अभी तक अपह्रत देवेंद्र का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

अपहृत हुए व्यक्ति की बहन डिंपल ने बताया कि रात उनके पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया था और फोन पर उनसे 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी और कहा गया था कि 5 लाख रुपए दे दो नहीं तो हम देवेंद्र की हत्या कर देंगे इतना कहकर अपहरणकर्ताओं ने फोन काट दिया जिसके बाद दोबारा से अपहरणकर्ताओं का फिर फोन आया और उन्होंने कहा कि हम धनेना- मादलपुर मार्ग पर हैं वहां आ जाओ जब हम वहां पहुंचे तो वह वहां नहीं मिले और दोबारा फिर फोन आया तो अपहरणकर्ताओं ने बताया कि हम भैंसवाल – जंधेड़ी मार्ग पर हैं वहां आ जाओ जब हम वहां पुलिस के साथ पहुंचे तो वह पुलिस को देख कर भाग गया।