Breaking देश – विदेश नई दिल्ली

भारत में Elon Musk की Starlink का रास्ता साफ, टेलीकॉम मंत्रालय से मिला लाइसेंस!

Elon Musk की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस Starlink को भारत में एक जरूरी लाइसेंस मिल गया है. मस्क की कंपनी पिछले कई सालों से भारत में अपनी सर्विस शुरू करना चाहती है. रायटर्स के मुताबिक भारतीय टेलीकॉम मिनिस्ट्री से मस्क की कंपनी को एक महत्वपूर्ण लाइसेंस मिल गया है. इसके साथ ही कंपनी भारत में अपनी सर्विस शुरू करने के और करीब पहुंच गई है. स्टारलिंक तीसरी कंपनी है, जिसे भारत के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने लाइसेंस दिया है. इससे पहले Oneweb और रिलायंस जियो को भी सैटेलाइट सर्विस शुरू करने का लाइसेंस दे दिया गया है.