Breaking उत्तर प्रदेश एटा

पचपन वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की गला रेतकर की निर्मम हत्या

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क एटा
                                                 डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क एटा

एटा. हत्या से इलाके भर में फैली सनसनी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर कराया पोस्टमार्टम घटना जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव लालपुर जहांगीराबाद की है जहां बीती रात एक 55 वर्षीय अधेड़ विष्णु दयाल की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या किए जाने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया ।

आनन-फानन में जैथरा थाना पुलिस को दी गई। परिजनों ने पुलिस को बताया की घटना बीती रात 3:00 बजे की है। जहां खून से लथपथ पड़ोसी की झोपड़ी में विशुन दयाल का शव मिला। हत्या किए जाने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तत्काल उन्होंने थाना पुलिस को जानकारी दी

घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची । थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारण जानने में जुटी है।

मृतक के परिजनों ने जैथरा थाना पुलिस को चार लोगों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और जल्द ही खुलासे की बात कह रही है।