ब्यूरो रिपोर्ट आगरा ( फरहान खान)

आगरा. कोरोना महामारी ने जहां जान जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है वहीं पूरी दुनिया में इसके कारण हाहाकार मचा हुआ है। इस महामारी से दुनिया को बचाने के लिए तरह के प्रयत्न किए जा रहे हैं।दुनिया भर के साइंटिस्ट इस बीमारी के इलाज को खोजकर मानव जाति को बचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।और कहते हैं ना कि जहां दवा काम नहीं आती वहां दुआ काम आती है। शायद इसी विचार को ध्यान में रखते हुए ( कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी ) कोरोना महामारी से दुनिया के बचाव के लिए एक महामृत्त्युंज जाप अनुष्ठान का आयोजन करने जा रहे हैं।

कोरोना महामारी के कारण हो रहे विश्वव्यापी विनाश से इस समय कोई अनजान नहीं है। धरती पर कोई ऐसी जगह नहीं है जहां इस महामारी ने कहर न बरपाया हो।इस महामारी के कारण कोई अपने अपनों को खोने के ग़म से जूझ रहा है तो किसी के तो पूरे के पूरे परिवार ही खत्म हो गए,और जो बची-कुची कसर है वो इस महामारी के कारण लगने वाले लॉक डाउन ने पूरी कर दी है। इस बीमारी ने लोगों को शारीरिक रूप में ही नहीं आर्थिक रूप में भी गहरी चोट दी है। कोरोना महामारी के पहली लहर के कहर से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि इसकी दूसरी लहर ने जो तांडव मचाना शुरू किया है उसके परिणाम तो पहले से भी अधिक भयावह हैं। इस सबके बीच दुनिया भर के वैज्ञानिक इस बीमारी का इलाज खोजने में लगे हुए हैं। हर ओर बस दुनिया को इस बीमारी से बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के बीच ( कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी )ने भी दुनिया को बचाने के लिए ईश्वर से अरदास लगाई है कि इस बीमारी को जल्द से जल्द खत्म कर पूरी दुनिया को एक स्वस्थ और सम्पन्न जीवन दे। इसके लिए ( महंत गौरव गिरी ) द्वारा मंदिर में दिनांक 10.05.21 दिन सोमवार को शाम 07:00 बजे से एक महामृत्त्युंज जाप अनुस्ठान का जाप की शुरुआत की जा रही है।
महंत गौरव गिरी, कैलाश मंदिर सिकंदरा आगरा

मंदिर में शुरू किए जाने वाले पाठ के बारे में अधिक जानकारी देते हुए ( महंत गौरव गिरी ने बताया कि कैलाश मंदिर में ) सोमवार शाम को सात बजे से महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर में लगातार 11 पंडित महामृत्युंजय जाप करेंगे और यह जाप तब तक चलता रहेगा जब तक कोरोना का कहर दुनिया से खत्म नहीं हो जाता। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस जाप के दौरान मंदिर में अखण्ड ज्योत भी जलाई जाएगी जो महामृत्युंजय जाप के साथ लगातार उज्जवलित रहेगी। महंत गौरव गिरी ने बताया कि भगवान शिव तो भोले हैं, अगर सच्चे मन से उनकी आराधना की जाए तो वह सदा ही अपने भक्तों के दुख हर लेते हैं। इसलिए कोरोना के कहर से दुनिया को बचाने के लिए कैलाश मंदिर में महामृत्त्युंज जाप अनुस्ठान का आयोजन किया जा रहा है।




