
Related Articles
UP ELECTION : सपा ने 3 प्रत्याशियो की सूची जारी की….
Posted on Author DNM
बुधवार को समाजवादी पार्टी से 3 प्रत्याशियो की सूची जारी की। जिसमें लखनऊ के सरोजिनी नगर से अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया है वही भाजपा छोड़कर सपा में आये स्वामी प्रसाद मौर्या को कुशीनगर के फाजिलनगर से सपा उम्मीदवार बनाया गया है। कौशाम्बी के सिराथू से पल्लवी पटेल को सपा ने मैदान में उतारा है।
आईएएस अफसरों की डीपीसी सम्पन्न हुई यूपी के 127 आईएएस अफसर प्रमोट हुए धीरज साहू,नीतिश्वर कुमार प्रमुख सचिव बने अनीता मेश्राम, अनिल गर्ग प्रमुख सचिव बने देवराज,सुभाष चंद्र शर्मा,वी जिमोमी प्रमुख सचिव बने 1996 बैच के आईएएस प्रमुख सचिव बने 2005 बैच के आईएएस सचिव पद पर प्रमोट सीएम के विशेष सचिव सुरेंद्र सिंह प्रमोट सुरेंद्र सिंह अब सीएम कार्यालय में सचिव बने 2008 बैच को सलेक्शन ग्रेड मिला 2017 बैच को सीनियर टाइम स्केल मिला .
Posted on Author DNM
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि क्यों ना यूपी में पंचायत चुनाव की मतगणना को 2 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया जाए,तब तक हमारा मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर भी सुधरेगा और उम्मीद की जा सकती है कि तभी स्थिति सबसे ज्यादा बेहतर कंट्रोल में होगी.
Posted on Author DNM
यूपी सरकार की ओर से ASG ऐश्वर्या भाटी का जवाब- बहुत सोच समझकर मतगणना कराने का फैसला लिया गया है,कोविड गाइडलाइंस के अमल के साथ मतगणना को संपन्न कराया जाएगा। मतगणना रविवार को होनी है उस दिन यूपी में कर्फ्यू है, लिहाजा हमें पूरी उम्मीद है कि हम हालात नहीं बिगड़ेंगे यूपी सरकार – ऐसे […]