Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : नियुक्ति विभाग के वरिष्ठ अनुसेवक उमेद सिंह हुए सेवा निर्वित

लखनऊ ( राजू ,स्टेट हेड ) : उत्तर प्रदेश लखनऊ नियुक्ति विभाग के वरिष्ठ अनुसेवक  उमेद सिंह का आज दिनांक 31/07/2025 को सेवा निर्वित हुए  इन्होंने अपनी जीवन में नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव  नियुक्ति में बहुत ही ईमानदारी से अपनी सेवा दी है जिसको देखते हुए आज पूर्व वरिष्ठ अनुसेवक इव सेवकों  ने फूल मलाई पहनाकर स्वागत किया और इनके लिए लाभी दीर्घायु की कामना की जिसको देखते हुए प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज ने भी इनके क्यों की प्रशंसा भी कहा ऐसे लोग कार्य भले कम दुनिया में होते है जो ईमानदारी और लग्न मेहनत से कार्य  करे इनके स्वागत में गौतम मुखर्जी , दिनेश सिंह,दिनेश चंद्र द्विवेदी ,राम सिंह ,श्रीपाल ,महेश ,आशीष ,नंदू,
गंगा,,जमानसिंह ,आशीष गौतम , विवेक सिंह ,ऋषि ,कैलाश सिंह ,आनन्द सिंह,अमरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे